बीएलओ के प्रदर्शन के दौरान पुलिस की भूमिका से सीइओ हुए नाराज
आरोप है कि पुलिस, सीइओ कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी.
कोलकाता. बीएलओ के प्रदर्शन के बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मनोज अग्रवाल ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जतायी है. सोमवार को सीइओ कार्यालय के सामने डीसी इंदिरा मुखर्जी और सीइओ मनोज अग्रवाल के बीच तीखी नोकझोंक देखी गयी. आरोप है कि पुलिस, सीइओ कार्यालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी. इस संबंध में सीइओ ने पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी अपने विधायकों के साथ सीइओ कार्यालय पहुंचे थे. कार्यालय से पुलिस को सूचना भेजी गयी थी कि पत्रकारों को ऑफिस के अंदर प्रवेश दिया जाये, लेकिन आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आदेश की अनदेखी कर दी. स्थिति गंभीर होने पर सीइओ मनोज अग्रवाल स्वयं तीसरी मंजिल से नीचे आ गये. उनके साथ अतिरिक्त सीइओ दिव्येंदु दास भी मौजूद थे. इसी दौरान डीसी इंदिरा मुखर्जी ने अतिरिक्त सीइओ से कथित रूप से कड़े लहजे में कहा कि पत्रकार किस मंजिल पर जायेंगे, यह भी पुलिस को बताया जाना चाहिए.
अतिरिक्त सीइओ ने जवाब दिया कि पत्रकार दूसरी मंजिल पर जायेंगे और आमतौर पर वहीं जाया करते हैं. डीसी के इस रुख पर सीइओ मनोज अग्रवाल ने आपत्ति जतायी और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कार्यालय में कौन आयेगा, यह सीइओ कार्यालय का निर्णय है और पुलिस का काम केवल सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
