केंद्रीय नेताओं ने बंगाल में अगले अभियान पर मांगी राय

पश्चिम बंगाल में आगामी वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. अगले कुछ महीने में भाजपा यहां जोरदार अभियान शुरू करने जा रही है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 7, 2025 1:44 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल में आगामी वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. अगले कुछ महीने में भाजपा यहां जोरदार अभियान शुरू करने जा रही है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ केंद्रीय नेताओं ने मैराथन बैठक की.

इस बैठक के दौरान केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के एक समूह से अगले कार्यक्रम या पार्टी के संगठनात्मक मामलों पर राय मांगी. इसके अलावा, केंद्रीय पर्यवेक्षक मंगल पांडे और सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने उनमें से कुछ नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए नाम पर भी चर्चा की.

गौरतलब है कि मंगलवार को पार्टी के साल्टलेक स्थित मुख्यालय में बैठक के लिए बुलायी गयी थी, उस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी कार्यक्रम, प्रदेश अध्यक्ष के नाम और संगठनात्मक मामलों पर अलग-अलग चर्चा की. मंगलवार को बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय मंत्री व सांसद शांतनु ठाकुर, राज्य भाजपा के पांच महासचिव, दो संगठन सचिव, देवश्री चौधरी, निशीथ प्रमाणिक, सौमित्र खां, मनोज तिग्गा, शमिक भट्टाचार्य सहित राज्य भाजपा के सभी शीर्ष नेता उपस्थित थे. उस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सभी से अलग-अलग बात की.

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक रूप से अनुचित टिप्पणी न करें. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि दिलीप घोष मुद्दे पर जो भी कहना है, पार्टी के भीतर ही कहें. पार्टी के बाहर कोई भी टिप्पणी नहीं करेगा. बनगांव के सांसद शांतनु ठाकुर ने कहा, “दिलीप घोष अपनी निजी पसंद के अनुसार बयान दे रहे हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है