संदेशखाली में मारे गये तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंची सीबीआइ

संदेशखाली में वर्ष 2019 में मारे गये तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से पूछताछ करने के लिए गुरुवार को सीबीआइ की एक टीम वहां पहुंची.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 12, 2025 2:09 AM

कोलकाता. संदेशखाली में वर्ष 2019 में मारे गये तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों से पूछताछ करने के लिए गुरुवार को सीबीआइ की एक टीम वहां पहुंची. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के बहिष्कृत नेता शाहजहां शेख का नाम पहले सामने आया था. हालांकि, सीआइडी द्वारा दायर चार्जशीट में उसका नाम शामिल नहीं था. बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने पुन: इस मामले की जांच अपने हाथ में ली. गुरुवार को सीबीआइ के अधिकारी केंद्रीय बलों के साथ संदेशखाली के भांगीपाड़ा क्षेत्र में पहुंचे और मृतकों के परिजनों से विस्तार से बातचीत की.

आठ जून, 2019 को भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप मंडल, सुकांत मंडल और देवदास मंडल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा था. घटना के बाद सीआइडी ने जांच शुरू की थी. बाद में दायर चार्जशीट से आरोपी शाहजहां शेख समेत 28 लोगों के नाम हटा दिये गये थे. इसके बाद मृत तीनों भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों ने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सीबीआइ जांच की मांग की.

कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का आदेश दिया. आदेश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच फिर से शुरू की. इसी क्रम में इस दिन सीबीआइ अधिकारी केंद्रीय बलों को साथ लेकर घटनास्थल भांगीपाड़ा पहुंचे और मृत प्रदीप मंडल, सुकांत मंडल तथा देवदास मंडल के परिवारों से लंबी बातचीत कर आवश्यक सूचनाएं संकलित कीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है