कैनिंग थाने की पुलिस ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट

युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:26 AM

युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला

गिरफ्तार दो आरोपियों को ले जाकर वारदात दोहरायी गयी, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी बाजार इलाके में चोर होने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट कराया. गिरफ्तार दो आरोपियों को मौके पर ले जाकर वारदात दोहरायी गयी और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गयी.

गौरतलब रहे कि यह घटना दो सितंबर की सुबह हुई थी. मृतक की पहचान शेख जमिलुद्दीन (28) के रूप में हुई, जो जीवनतला थाना क्षेत्र के घुटियारी शरीफ के रवीन्द्रनगर इलाके का निवासी था. घटना के कई दृश्य इलाके के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए, जिससे मामले की पुष्टि और आसान हो गयी.

पुलिस अब तक विश्वजीत सांफुई और गणेश सरदार को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है. आरोपियों ने बताया कि किस तरह उन्होंने जमिलुद्दीन को पहले बिजली के खंभे से बांधा, बेरहमी से पीटा और फिर उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटते हुए ले गये. उधर, आइएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी और काशेम सिद्दीकी मृतक के परिवार से मिले और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, कैनिंग पश्चिम के विधायक परेश राम दास ने भी पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है