एसएससी सेकेंडरी-लेवल टीचिंग जॉब्स के इंटरव्यू की प्रीलिमिनरी सूची अगले सप्ताह

यह सूची लिखित टेस्ट में प्रदर्शन, शैक्षणिक योग्यता और टीचिंग अनुभव (इन-सर्विस शिक्षकों के लिए लागू) के आधार पर तैयार की जायेगी.

By SANDIP TIWARI | December 7, 2025 11:15 PM

कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) अगले सप्ताह सेकेंडरी-लेवल टीचिंग जॉब्स के लिए इंटरव्यू से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों की प्रीलिमिनरी सूची जारी करेगा. यह सूची लिखित टेस्ट में प्रदर्शन, शैक्षणिक योग्यता और टीचिंग अनुभव (इन-सर्विस शिक्षकों के लिए लागू) के आधार पर तैयार की जायेगी. एसएससी ने पिछले वर्ष के अनुभवों से सीख लेकर इस बार ””””दाग-मुक्त”””” नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. अधिकारी के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में जमा किये गये एकेडमिक स्कोर की क्रॉस-चेकिंग की जायेगी, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो. सूची जारी करने से पहले एसएससी ने सावधानी बरती है, ताकि पिछले चयन प्रक्रिया की तरह कोई दागी उम्मीदवार शामिल न हो. हायर सेकेंडरी लेवल (क्लास 11-12) के शुरुआती इंटरव्यू की सूची में 1,809 अभ्यर्थियों में चार दागी पाये गये थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी दागी अभ्यर्थियों को पास न किया जाये. एसएससी के अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज वेरिफिकेशन और प्रारंभिक सूची तैयार होने के बाद ही फाइनल इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य और दाग-मुक्त अभ्यर्थियों को ही अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है