दलालों पर नकेल कसने को स्वास्थ्य विभाग चलायेगा अभियान
दलालों पर नजर रखने के लिए आउटडोर के समय यानी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगे.
कोलकाता. राज्य के सरकारी अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है. वे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने, जांच, आउटडोर में इलाज कराने सह अन्य कार्यों के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. पर सरकारी अस्पतालों में ये सारी व्यवस्थाएं नि:शुल्क हैं. इसके मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में दलालराज पर नकेल कसने की योजना बनायी है. इसके तहत विशेषकर कोलकाता के मेडिकल कॉलेजों पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि भीड़ यहां के सरकारी अस्पतालों में अधिक होती है. दलालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग, पुलिस के साथ मिल कर अभियान चलायेगा. पकड़े गये व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. दलालों पर नजर रखने के लिए आउटडोर के समय यानी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
