डायमंड हार्बर में दिसंबर के पहले सप्ताह में फिर लगेगा सेवाश्रय शिविर: अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का स्पष्ट निर्देश दिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:49 AM

सांसद ने विजया सम्मेलन में चुनावी रणनीति पर की चर्चा

संवाददाता, कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने घोषणा की कि दिसंबर के पहले सप्ताह में क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बार फिर सेवाश्रय शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. सोमवार दोपहर सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सातों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, पंचायत एवं नगरपालिका जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय में आयोजित विजया सम्मेलन में भाग लिया. विजया अभिवादन के बाद अभिषेक ने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर लंबी चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी चुनाव की तैयारी सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक बूथ पर नियंत्रण स्थापित करते हुए शुरू की जानी चाहिए.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि की जांच करने और उसे दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिये. सांसद ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लंबित सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आम जनता के विकास के लिए जरूरी कार्यों की एक सूची तैयार कर सौंपने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है