तपसिया चौराहे पर पलट गयी बस चालक-कंडक्टर समेत छह घायल

पार्क सर्कस से साइंस सिटी की ओर यात्रियों को लेकर जा रही एक सरकारी बस तपसिया चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 14, 2026 3:05 AM

हादसा. बस में फंसे 20 से ज्यादा यात्रियों की स्थानीय लोगों ने बचायी जान

संवाददाता, कोलकातापार्क सर्कस से साइंस सिटी की ओर यात्रियों को लेकर जा रही एक सरकारी बस तपसिया चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में चालक-कंडक्टर सहित छह लोग जख्मी हो गये. हादसे के बाद बस के भीतर फंसे चालक, कंडक्टर समेत 20 से अधिक यात्री चीख-पुकार करने लगे. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस की पिछली खिड़की का शीशा तोड़ कर एक-एक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दुर्घटना में चालक और कंडक्टर समेत कुल छह लोग घायल हो गये, जिन्हें चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को वैकल्पिक बसों से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. हादसे की सूचना मिलने पर तपसिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी बस को हटाने का काम शुरू किया.

कैसे हुआ हादसा :

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हावड़ा से कमालगाछी रूट की यह बस मंगलवार सुबह करीब 8.15 बजे पार्क सर्कस से साइंस सिटी की ओर जा रही थी. तपसिया चौराहे पर अचानक सामने एक बाइक आ जाने से ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए बस को मोड़ने की कोशिश की, जिससे बस साइड रेलिंग से टकरा कर पलट गयी. हादसे के समय बस में सवार यात्री घबरा गये और चिल्लाने लगे. बस का दरवाजा ऊपर की ओर होने के कारण यात्रियों को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पिछली खिड़की का शीशा तोड़ कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस : मौके पर पहुंची तपसिया थाने की पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बस की रफ्तार कहीं अधिक तो नहीं थी या फिर बस में कहीं कोई मैकेनिकल खराबी तो नहीं थी, या फिर अचानक बाइक सामने आ जाने के कारण यह हादसा हुआ. यह दुर्घटना सुबह ऑफिस समय में होने के कारण तपसिया चौराहे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. बस के टूटे हिस्से, पहिए और अन्य पुर्जे सड़क पर बिखर गये थे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बस हटवा कर सड़क साफ करायी, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है