हल्दिया : दीघा से कोलकाता जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

र्व मेदिनीपुर के नंदकुमार इलाके में 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 28, 2025 12:45 AM

दर्जनभर यात्री हुए घायल

प्रतिनिधि, हल्दिया

पूर्व मेदिनीपुर के नंदकुमार इलाके में 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दीघा से कोलकाता जा रही सरकारी परिवहन विभाग की एक बस का पिछला पहिया अचानक चलती गाड़ी से अलग होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा. हादसा नंदकुमार थाना क्षेत्र के बाखराबाद के पास हुआ. बस में उस समय बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हो गये, जिन्हें तमलुक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार बस जैसे ही बाखराबाद मोड़ के पास पहुंची, अचानक उसके पिछले हिस्से में तेज झटका लगा और देखते ही देखते पिछले चारों बोल्ट ढीले हो गये और पहिया अलग होकर सड़क किनारे चला गया.

पहिया निकलते ही बस अनियंत्रित होकर दायीं ओर मुड़ गयी और सीधे बड़े नाले में गिर गयी. घटना के बाद लंबे समय तक जाम लग गया, लेकिन नंदकुमार थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई. क्रेन की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की तकनीकी खराबी या सर्विसिंग में लापरवाही इस हादसे की वजह हो सकती है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है