विद्यासागर सेतु पर बस में लगी आग, जान बचाने को कूदे यात्री
विद्यासागर सेतु पर प्राइवेट बस में आग लग जाने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग बुधवार सुबह 7 बजे के करीब एचआरबीसी भवन के निकट बस में लगी थी.
हादसा. यात्री वाहन में अचानक आग लगने से मची अफरातफरी
संवाददाता, कोलकाताविद्यासागर सेतु पर प्राइवेट बस में आग लग जाने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग बुधवार सुबह 7 बजे के करीब एचआरबीसी भवन के निकट बस में लगी थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बस में सवार कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचायी.इधर, दमकल विभाग को इसकी खबर देने पर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. सूचना पाकर हेस्टिंग्स थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस को जांच में पता चला कि आमता से धर्मतला की तरफ आ रही एक प्राइवेट बस जब विद्यासागर सेतू पर पहुंची, उसी समय एसआरबीसी भवन के पास बस से धुआं निकलते देख तुरंत चालक ने शोर मचाकर बस में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी दी और बस को ब्रिज पर किनारे खड़ी कर नीचे उतर गया. उस समय बस में सवार गिने चुने यात्रियों ने आग लगने की जानकारी पाकर बस की खिड़कियों से किसी तरह नीचे छलांग लगाकर जान बचायी. इसी बीच आग की लपटों ने कुछ ही देर में बस को अपनी चपेट में ले लिया. लगभग एक घंटे बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड में बस को भारी नुकसान पहुंचा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इंजन में यांत्रिक गड़बड़ी होने के कारण बस में आग लगी होगी. जांच के लिए बस को कब्जे में लिया गया है.
जोड़ाबागान : गार्मेंट फैक्टरी में लगी आग
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के एक गार्मेंट फैक्टरी में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग बेनियाटोला स्ट्रीट में बुधवार तड़के 5.30 बजे के करीब लगी थी. खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी थी, इससे जुड़े कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. आग में कारखाने को काफी नुकसान पहुंचा है. आग आसपास के इलाकों में न फैले, इसे लेकर आसपास रहनेवाले लोग काफी आतंकित थे. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
