बीएसएफ अधिकारियों ने पांच जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण

गृह मंत्रालय को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

By SANDIP TIWARI | November 21, 2025 1:13 AM

गृह मंत्रालय को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

कोलकाता. राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के बीच भारत और बांग्लादेश की सीमा पर हालात बदलते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को पांच जिलों का हवाई सर्वे किया . बीएसएफ, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनीश प्रसाद व बल के अन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना की पूरी सीमा की स्थिति देखी. सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जायेगी. दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ की जिम्मेवारी वाले इलाके में पांच सीमावर्ती जिले पड़ते हैं. जिनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद व मालदा शामिल हैं. एक बड़े क्षेत्र में कंटीले बाड़ नहीं हैं. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि बिना बाड़ वाली सीमा का इस्तेमाल कट्टरपंथी संगठनों द्वारा भी किया जा सकता है. इसी कारण गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ बढ़ रही है

राज्य में एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ तेजी से बढ़ी है. हर दिन मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना की सीमा पर बड़ी संख्या में बांग्लादेशी अपना सामान लेकर जमा हो रहे हैं और वापस अपने देश जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने बीएसएफ की पूर्वी कमान को और भी सतर्क रहने का निर्देश दिया है. निर्देश मिलने के बाद दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक ने हवाई मार्ग से सीमा की पूरी स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है