बीएसएफ ने 1.64 करोड़ का सोना समेत बच्चे को पकड़ा

सोने के 11 बिस्कुट जब्त

By SANDIP TIWARI | October 23, 2025 10:11 PM

सोने के 11 बिस्कुट जब्त

कोलकाता. एक महत्वपूर्ण तस्करी-रोधी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 143वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर में सीमा चौकी (बीओपी) बिठारी के पास एक बच्चे को पकड़ा. उसके पास से करीब 1.28 किलोग्राम के 11 सोने के बिस्कुट जब्त किये गये. सोने की कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये आंकी गयी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर दहारकांडा गांव के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान सीमा क्षेत्र के पास सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे एक नाबालिग लड़के की ओर बढ़े. थोड़ी देर पीछा करने के बाद लड़के को पकड़ लिया गया और एक काले पॉलीथीन पैकेट में छिपाये गये 11 सोने के बिस्कुट जब्त किये गये. बाद में लड़के ने बताया कि उसकी मां ने उसे एक निर्धारित स्थान पर पैकेट पहुंचाने के लिए भेजा था. पकड़ा गया नाबालिग दहारकांडा गांव का ही निवासी है. पकड़े गये बच्चे और जब्त किये गये सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित प्राधिकारी को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है