बीएसएफ व मणिपुर पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान, 15.43 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मादक पदार्थों की तस्करी को बड़ा झटका दिया है.
अभियान में दो तस्कर गिरफ्तार किये गये
संवाददाता, कोलकाता.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मादक पदार्थों की तस्करी को बड़ा झटका दिया है. तेंगनौपाल–इंफाल राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर बुधवार को दो अलग-अलग ऑपरेशन में नशीले पदार्थों की भारी खेप बरामद की गयी. इसकी कुल कीमत करीब 15.43 करोड़ रुपये आंकी गयी है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बुधवार सुबह करीब 8:58 बजे मणिपुर सेक्टर बीएसएफ और तेंगनौपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मारुति वैन को रोका. तलाशी में गाड़ी के मॉडिफाइड फ्यूल टैंक से 50 पैकेटों में भरे करीब एक लाख याबा टैबलेट्स (नशे की दवा) मिले. इनका वजन करीब 10.821 किलोग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये बतायी गयी है. इसके अलावा एक मोबाइल फोन और 3.2 लाख रुपये की कीमत की गाड़ी भी जब्त की गयी. उसी दिन दोपहर 1:26 बजे उसी इलाके से दूसरी वैन को रोका गया. जांच में फ्यूल टैंक से 11 पैकेट (साबुन केस) में भरा करीब 125 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. इसकी कीमत लगभग 37.5 लाख रुपये आंकी गयी. साथ ही एक मोबाइल फोन और 3.1 लाख रुपये की गाड़ी जब्त की गयी. दोनों अभियानों में बरामदगी की कुल कीमत करीब 15.43 करोड़ रुपये है. बीते एक महीने में बीएसएफ पूर्वी कमान की कार्रवाई में 169.9 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं.
बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक महेश कुमार अग्रवाल ने इस सफलता पर जवानों और मणिपुर पुलिस की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह अभियान बीएसएफ की मादक पदार्थों के खिलाफ अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बीएसएफ ने स्पष्ट किया कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी और तेजी से जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
