दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर फेंके गये ईंट-पत्थर
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटते समय हुआ हमला
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौटते समय हुआ हमला भाजपा सांसद ने किया दावा कोलकाता. दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट के काफिले पर शनिवार को ईंट-पत्थर फेंके गये. बताया गया है कि शनिवार को कुछ लोगों ने सुखियापोखरी के पास राजू बिष्ट के काफिले पर हमला किया गया. हालांकि, यह हमला राजू बिष्ट के काफिले की पिछली गाड़ी पर हुई, जिसमें सांसद सवार नहीं थे. पता चला है कि दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट शनिवार को रिंभिक और लोधामा में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का इंस्पेक्शन करने गये थे. कहा जा रहा है कि हमला शाम को लौटते समय हुआ. अभी यह पता नहीं चला है कि सांसद के काफिले पर किसने पत्थर फेंके. घटना के बाद सांसद राजू बिष्ट से सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि गोरखा मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा वार्ताकार नियुक्त किये जाने के बाद यह हमला किसी साजिश का हिस्सा लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमला इलाके में शांति भंग करने की साजिश जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमला तब हुआ, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिख कर गोरखालैंड मुद्दे पर केंद्र द्वारा वार्ताकार की नियुक्ति पर अपनी असहमति जतायी थी. सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले सिर्फ उनके हौसले बढ़ाते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर जलपाईगुड़ी के नागराकाटा में हमला हुआ था, जब वे उत्तर बंगाल में बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे. आरोप है कि काफी संख्या में लोगों ने खगेन मुर्मू और शंकर घोष पर डंडों और जूतों से हमला किया था. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने घटना की निंदा की केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हाल ही में हुए हमलों के बाद, अब एक और घिनौनी और कायरतापूर्ण साजिश सामने आयी. इस बार दार्जिलिंग से हमारे सांसद राजू बिष्ट को किराये के गुंडों के जरिये निशाना बनाया गया. अचानक हुए इस हमले में, उनकी कार के पीछे वाली गाड़ी डैमेज हो गयी, लेकिन भगवान की कृपा से राजू बिष्ट सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि इस गंदी साजिश को रचने वालों के लिए, मेरा मैसेज बिल्कुल साफ है, उत्तर बंगाल के लोग आपकी हर गलत हरकत पर नजर रख रहे हैं और समय पर करारा जवाब देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
