बहन के घर जा रही महिला का शव पुराने घर में मिला

बहन के घर जाने के लिए निकली महिला का शव मंगलवार सुबह उसके पुराने घर में फंदे से लटका मिला. सुगंधा ग्राम पंचायत के चौकगोटू इलाके में हुए इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 13, 2025 2:09 AM

प्रतिनिधि, हुगली

बहन के घर जाने के लिए निकली महिला का शव मंगलवार सुबह उसके पुराने घर में फंदे से लटका मिला. सुगंधा ग्राम पंचायत के चौकगोटू इलाके में हुए इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान रीना सांतरा (42) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव बरामद कर चुंचुड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोलबा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रीना सांतरा करीब 15 वर्षीय बेटे के साथ रहती थीं. कुछ वर्ष पहले उनके पति की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. उनकी एक विवाहित बेटी भी थी, जिसने बाद में आत्महत्या कर ली थी. सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे रीना अपने बेटे के साथ बहन के हरीट गांव स्थित घर जाने निकलीं. सुगंधा बागपाड़ा मोड़ पर बेटे ने उन्हें ट्रेकर में बैठाया और घर लौट आया. लगभग एक घंटे बाद जब उसने रिश्तेदारों को फोन किया, तो पता चला कि उसकी मां वहां पहुंची ही नहीं.

इसके बाद परिवार ने तलाश शुरू की और शाम तक पुलिस फांड़ी में भी गुमशुदगी की खबर दी गयी. बताया जाता है कि रीना ने चौकगोटू में नया मकान बनाकर वहां रहना शुरू कर दिया था, जबकि पुराने घर में हमेशा ताला बंद रहता था. मंगलवार सुबह परिजन पुराने घर पहुंचे, तो देखा कि रीना सफेद कपड़े के फंदे से लटक रही थी. परिजनों का कहना है कि रीना ने जीवन में काफी संघर्ष किया था, लेकिन वर्तमान में कोई आर्थिक संकट नहीं था. ऐसे में उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है. पोलबा थाने के पुलिस अधिकारी सनवरद्दीन मोल्ला ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है