मालिक की कार में सोने गये रसोइए का शव बरामद
फूलबागान थानाक्षेत्र के सीआइटी रोड स्थित एक घर के बाहर खड़ी कार से रसोइये का शव बरामद किया गया. उसका नाम अखिलेश सिंह (42) बताया गया है.
संवाददाता, कोलकाता
फूलबागान थानाक्षेत्र के सीआइटी रोड स्थित एक घर के बाहर खड़ी कार से रसोइये का शव बरामद किया गया. उसका नाम अखिलेश सिंह (42) बताया गया है. वह घर के मालिक हेमंत मरदा का घरेलू नौकर था. हाल ही में हेमंत के पिता की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद अखिलेश उस घर में अकेले सोने से डर रहा था. पुलिस ने शव को कार के चालक की सीट के पास से बरामद किया और शव की पहचान करने के बाद जांच शुरू कर दी.
अखिलेश सिंह बड़ाबाजार थानाक्षेत्र के बीडेन स्ट्रीट स्थित वेष्णव सेठ लेन का निवासी था. वह सीआइटी रोड पर हेमंत मरदा के घर में रसोइया के रूप में काम करता था. रविवार को घर में कोई नहीं था, क्योंकि हेमंत मरदा और उनका परिवार श्राद्ध कार्य के लिए बाहर गया हुआ था.
घरेलू सहायकों के अनुसार, अखिलेश हाल ही में अपने मालिक के पिता की मृत्यु के बाद डर के कारण घर में अकेले नहीं सोता था. रविवार रात को घर खाली होने के कारण उसने बाहर खड़ी कार में सोने का फैसला किया.
सोमवार सुबह कार के भीतर चालक की सीट के पास अखिलेश को अचेत अवस्था में पाया गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत कैसे हुई. अखिलेश की असामयिक मौत से परिवार और उनके साथ काम करने वाले अन्य लोग भी स्तब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
