सुइसा स्टेशन: पटरी पर मिले महिला और दो बच्चों के शव
दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के रांची मंडल के अधीन पुरुलिया जिले के मूड़ी-चांडिल रेल मार्ग के सुइसा स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला व दो नाबालिग बच्चों के शव पाये गये.
पुरुलिया. दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के रांची मंडल के अधीन पुरुलिया जिले के मूड़ी-चांडिल रेल मार्ग के सुइसा स्टेशन के पास पटरी पर एक महिला व दो नाबालिग बच्चों के शव पाये गये. सूचना पाते ही जीआरपी कर्मी वहां पहुंचे और तीनों शवों कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पटरी पर तीनों शव आसपास ही लिटा कर रखे हुए थे. प्रथम दृष्ट्या लगता है कि किसी ने तीनों को जान से मार कर शव को पटरी पर लिटा दिया, ताकि मामला खुदकुशी का लगे. जहां तीनों शव मिले हैं, वहां से झारखंड की सीमा करीब है, लिहाजा तीनों मृतकों के झारखंड के होने की संभावना है. मामले की हरसंभव पहलू से पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
