ब्लू लाइन: रात्रिकालीन स्पेशल ट्रेनें आज से रहेगी बंद
बुधवार से ब्लू लाइन शहीद खुदीराम और दमदम स्टेशनों के मध्य चलने वाली रात्रिकालीन स्पेशल मेट्रो सेवा को बंद कर दिया जायेगा.
संवाददाता, कोलकाता
बुधवार से ब्लू लाइन शहीद खुदीराम और दमदम स्टेशनों के मध्य चलने वाली रात्रिकालीन स्पेशल मेट्रो सेवा को बंद कर दिया जायेगा. मेट्रो रेलवे ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी. मेट्रो रेलवे के अनुसार यह निर्णय कवि सुभाष स्टेशन के बंद होने से अन्य स्टेशनों पर बढ़े यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए लिया गया है.
यह निर्णय रखरखाव संबंधी समस्याओं के कारण भी लेना पड़ा है. मेट्रो रेलवे के इस निर्णय के बाद रात 10.40 बजे शहीद खुदीराम और दमदम मेट्रो स्टेशनों से रवाना होने वाली रात्रिकालीन स्पेशल मेट्रो बुधवार से नहीं चलेगी.
रेलवे का कहना है कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण, यात्रियों को शहीद खुदीराम स्टेशन पर उतारा जा रहा है और खाली रैकों को कवि सुभाष डाउन प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें शहीद खुदीराम स्टेशन के अप प्लेटफार्म पर ले जाया जा रहा है. इससे रैकों के रिवर्सल का समय काफी बढ़ गया है. इससे व्यस्त समय में अधिक भीड़भाड़ हो रही है. कई बार इतनी भीड़ हो रही है कि मेट्रो के दरवाजों को बंद करने में काफी समस्या हो रही है.
मेट्रो का कहना है कि कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के बंद होने के कारण अन्य स्टेशनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है. रेलवे इस अनावश्यक दबाव को कम करने के लिए ब्लू लाइन में सेवाओं की संख्या को बढ़ाने के साथ ही भीड़ को कम करने के लिए, वाणिज्यिक सेवाओं के शुरू होने से बहुत पहले महानायक उत्तम कुमार पर तीन रैक और नोआपाड़ा स्टेशन पर अन्य तीन रैक चलाये जा रहे हैं. साथ ही टॉलीगंज कारशेड को फिर से संचालित करने का भी निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था त्योहारी सीजन की शुरुआत से होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
