बीएलओ को गलत करने के लिए किया जा रहा विवश: शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया.

By SANDIP TIWARI | November 21, 2025 1:04 AM

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बूथ-लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर दबाव एसआइआर के काम के बोझ की वजह से नहीं है, जैसा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, बल्कि इसलिए है क्योंकि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जो डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर (डीईओ) के तौर पर भी काम करते हैं, वे बीएलओ को वोटर लिस्ट रिवीजन के दौरान गलत काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

अवैध वोट बैंक को बचाने की कोशिश कर रहीं ममता : मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है. श्री अधिकारी ने अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री ने आयोग को जो पत्र लिखा है, वह किसी वास्तविक घटना या कारण से नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी के अवैध वोट बैंक को बचाने के लिए है. शुभेंदु अधिकारी ने आयोग को लिखे पत्र में दावा किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. शुभेंदु ने अपने पत्र में दावा किया है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी वोटों के फायदे के लिए लंबे समय से घुसपैठियों को बचा रही है. राज्य की मतदाता सूची में लाखों, संभवत: एक करोड़ से भी अधिक नाम फर्जी हैं. शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है कि कई जगहों पर बांग्लादेशियों के बंगाल छोड़ने की संख्या बढ़ गयी है. हकीमपुर में बांग्लादेश बॉर्डर पर भीड़ बढ़ने की तस्वीरें भी सामने आयी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर विपक्ष नेता ने कहा कि ममता बनर्जी का पत्र असल में चुनाव आयोग पर लोगों के भरोसे को कमजोर करने की साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है