फैक्टरी के शौचालय से मिला कर्मचारी का रक्तरंजित शव
घर से काम पर निकला था, कुछ समय बाद फोन स्विच ऑफ हो गया
घर से काम पर निकला था, कुछ समय बाद फोन स्विच ऑफ हो गया
हत्या की आशंका
नरेंद्रपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक पैकेज्ड वॉटर की फैक्टरी के शौचालय से शुक्रवार की सुबह एक कर्मचारी का रक्तरंजित शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कबीर हुसैन मोल्ला (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार के अनुसार, कबीर बुधवार को घर से काम पर निकला था, लेकिन उसके कुछ समय बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया. लगातार संपर्क न होने पर परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह फैक्टरी परिसर में शौचालय के अंदर से दुर्गंध आने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर कबीर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला.
पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और प्रारंभिक जांच में आशंका जतायी गयी है कि भारी वस्तु से चेहरे पर वार कर हत्या की गयी. परिवार का आरोप है कि कबीर की सुनियोजित तरीके हत्या की गयी, हालांकि अब तक किसी पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगाया गया है. नरेंद्रपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किये हैं और फैक्टरी के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की है. घटना के बाद फैक्टरी में काम करने वाले अन्य कर्मचारी कबीर के परिजनों के साथ विरोध प्रदर्शन पर उतर आये. उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. यह सवाल उठ रहे हैं कि शौचालय में शव दो दिन तक कैसे नजरअंदाज रहा, जबकि वहां रोज कर्मचारियों का आना-जाना होता है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. फिलहाल शुक्रवार की शीम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. फैक्टरी प्रबंधन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
