सीईओ कार्यालय के बाहर बीएलओ का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ, जब निर्वाचन आयोग की एक विशेष टीम कोलकाता पहुंची है.

By GANESH MAHTO | November 30, 2025 12:27 AM

कोलकाता. बीएलओ अधिकार मंच के सदस्यों ने शनिवार को यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मतदाता सूची से संबंधित ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर बीमार पड़ने या मरने वाले सहकर्मियों के लिए मुआवजे की मांग की. यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ, जब निर्वाचन आयोग की एक विशेष टीम कोलकाता पहुंची है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घंटों इंतजार करने के बावजूद उन्हें दौरे पर आये अधिकारियों से मिलने का मौका नहीं दिया गया. बीएलओ अधिकार रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में मुर्शिदाबाद के एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए, जिन्हें कथित तौर पर काम के अत्यधिक दबाव के कारण आघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. समूह ने निर्वाचन आयोग पर वास्तविक शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. बीएलओ के मंच ने दो प्रमुख मांगें उठायीं. इसके तहत उन कर्मियों के परिवारों के लिए मुआवजा, जिन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया का पालन करते समय कथित रूप से गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ा या जिनकी मौत हो गयी. बता दें कि आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सीईओ कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है