ठाकुरनगर में छह को भाजपा का जुलूस, मिथुन भी होंगे शामिल
जब राज्य में एसआइआर चल रहा है, तब आम जनता के साथ मतुआ संप्रदाय के लोगों में भी नागरिकता को लेकर संदेह बना हुआ है.
भाजपा ने कहा : मतुआ संप्रदाय में भ्रम फैला रही तृणमूल
बनगांव. जब राज्य में एसआइआर चल रहा है, तब आम जनता के साथ मतुआ संप्रदाय के लोगों में भी नागरिकता को लेकर संदेह बना हुआ है. ऐसे में हर कोई मतुआ वोट बैंक को लुभाने के प्रयास में लगा हुआ है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी उन्हें सपोर्ट करने के लिए मतुआगढ़, ठाकुरनगर में एक जुलूस में शामिल हुई थीं. अब प्रदेश भाजपा भी ठाकुरनगर में सभा करने जा रही है. जानकारी के अनुसार छह दिसंबर को भाजपा ठाकुरनगर में जुलूस निकालेगी. इस जुलूस में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ चेहरा मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे. अब इस सभा को लेकर राजनीति गर्मा गयी है. तृणमूल का दावा है कि भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जुलूस से गयी है. मतुआ वोटर पहले ही भाजपा के धोखे को समझ चुके हैं. भाजपा इसी डैमेज कंट्रोल के लिए ठाकुरनगर में सभा कर रही है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा.
मंगलवार को, बनगांव संगठनात्मक जिले के भाजपा अध्यक्ष विकास घोष ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि मतुआ संप्रदाय में भ्रम तृणमूल द्वारा फैलाया जा रहा है. इसके खिलाफ छह दिसंबर को दोपहर तीन बजे ठाकुरनगर अस्पताल इलाके से एक जुलूस शुरू होगा, जो ठाकुरनगर बाजार में जाकर संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
