भाजपा सत्ता में आयी, तो लक्ष्मी के साथ-साथ नारायण के लिए भी शुरू होंगी योजनाएं : सुकांत
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा यहां जीत हासिल करती है, तो बंगाल की लक्ष्मी (महिलाओं) के साथ-साथ नारायण (पुरुषों) के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू की जायेंगी.
कोलकाता
. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है. राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा यहां अपनी सांगठनिक शक्ति बढ़ाने के लिए जिले में जाकर वहां के नेताओं से मिल रही है. इसी क्रम में, शनिवार को मालदा जिले में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल के नेतृत्व में प्रदेश स्तर के नेताओं ने उत्तर बंगाल के चार जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा यहां जीत हासिल करती है, तो बंगाल की लक्ष्मी (महिलाओं) के साथ-साथ नारायण (पुरुषों) के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू की जायेंगी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में अल्पसंख्यक महिलाओं के वोट भी भाजपा को मिले हैं. आगामी चुनाव में बंगाल में भी यही होगा. उन्होंने कहा कि खबर मिली है कि भाजपा से डर कर ममता बनर्जी ने अपने वित्त सचिव से कहा है कि वह लक्ष्मी भंडार की राशि में और बढ़ोतरी करना चाहती हैं. लेकिन खबर यह भी है कि राज्य की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. 2025 तक बंगाल पर कर्ज का बोझ बढ़कर आठ लाख करोड़ रुपये हो जायेगा. ऐसी परिस्थिति में लक्ष्मी भंडार की राशि में बढ़ोतरी करना संभव नहीं है.श्री मजूमदार ने कहा कि वह राज्य की महिलाओं को आश्वस्त करते हैं कि तृणमूल द्वारा जो भी राशि घोषित की जायेगी, भाजपा उससे अधिक राशि प्रदान करेगी. इतना ही नहीं, लक्ष्मी के साथ-साथ हम नारायणों का भी ख्याल रखेंगे. तृणमूल ने नारायणों को लक्ष्मी से अलग कर दिया है. महिलाएं गांव में हैं और लाखों पुरुष काम की तलाश में गुजरात, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु चले गये हैं. भाजपा सत्ता में आने के बाद यहां के लोगों के लिए बंगाल में ही रोजगार का अवसर प्रदान करेगी. श्री मजूमदार ने कहा कि जैसे बिहार में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा किया गया है. वैसा ही यहां भी किया जायेगा.
शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने मालदा के एक होटल में चारों सांगठनिक जिलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संगठनात्मक बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के अलावा, मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू सहित पार्टी के अन्य विधायक मौजूद थे. बैठक में उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर का पार्टी नेतृत्व भी शामिल हुआ. सूत्रों के अनुसार, बैठक मूल रूप से विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का रोडमैप तय करने के लिए आयोजित की गयी थी.बैठक शुरू होने से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि जिस तरह मां गंगा बिहार के रास्ते बंगाल में आयी है, उसी तरह भाजपा की विजय यात्रा भी बिहार के रास्ते बंगाल में प्रवेश करेगी. इसके लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अभी से मैदान में उतर गये हैं. वे चरमपंथियों का समर्थन करने वाली तृणमूल को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं.
बिहार में विपक्ष की हार के बाद डरी हुई है तृणमूल कांग्रेसश्री मजूमदार ने कहा कि बिहार में जीत का जश्न मना रहे भाजपा समर्थकों पर तृणमूल द्वारा हमले किये जा रहे हैं. डायमंड हार्बर सहित पूरे राज्य में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, इससे साबित होता है कि वे भाजपा से डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेंगे. बंगाल में हिंदू पहले ही एक हो चुके हैं. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों ने यह साबित कर दिया है. हिंदू समझ गये हैं कि अगर भाजपा सत्ता में नहीं आयी, तो यह बंगाल भविष्य में उनके लिए कत्लगाह बन जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
