कोलकाता व आसपास के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अपने स्तर पर मैपिंग करेगी भाजपा

पार्टी के केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में होगी मैपिंग प्रक्रिया, प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

By SANDIP TIWARI | October 24, 2025 10:54 PM

नयी रणनीति. पार्टी के केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में होगी मैपिंग प्रक्रिया, प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा इस बार अपने स्तर पर महानगर और आस-पास के विधानसभा क्षेत्रों में मैपिंग करने जा रही है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मैपिंग प्रक्रिया के दौरान पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रभारी सुनील बंसल, राज्य के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और सह-पर्यवेक्षक विप्लव देब की मौजूदगी में कोलकाता और उसके आसपास के 28 विधानसभा क्षेत्रों की मैपिंग की जायेगी. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा चार संगठनात्मक जिलों – उत्तर कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, दमदम और जादवपुर के कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति की पूरी मैपिंग करेगी. पिछले कुछ चुनावों में किस निर्वाचन क्षेत्र में क्या परिणाम रहा? तृणमूल से वोट का अंतर कितना है? किस क्षेत्र में मुख्य मुद्दा कौन सा है? मुस्लिम आबादी कहां अधिक है? पिछड़ी जाति के मतदाताओं की संख्या कितनी है? विभिन्न सूचनाओं के साथ इन विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति का पूरा विश्लेषण किया जायेगा. उस विश्लेषण के आधार पर, भाजपा कोलकाता और उसके उपनगरों के इस हिस्से में चुनाव की रणनीति तैयार करेगी.

जानकारी के अनुसार, भाजपा अब पिछले चुनावों के परिणामों से सीख लेते हुए आगे बढ़ना चाहती है. भाजपा 2026 के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘व्यक्तिगत’ हमलों को लेकर सावधान रहना चाहती है. इस बार भाजपा राज्य सरकार की नीतिगत विफलताओं और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेगी. भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर पूरा प्रचार अभियान चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है