एसएससी की ‘अयोग्य’ शिक्षकों की सूची में भाजपा नेता के बेटे का भी नाम

पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) ने जब से ‘अयोग्य’ शिक्षकों की सूची जारी की है, तब से राज्य में लगातार हलचल मची हुई है.

By SANDIP TIWARI | September 3, 2025 11:22 PM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीएसएससी) ने जब से ‘अयोग्य’ शिक्षकों की सूची जारी की है, तब से राज्य में लगातार हलचल मची हुई है. अब इस सूची में एक भाजपा नेता के बेटे का नाम सामने आने से राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गयी है. भांगड़ में इस खुलासे के बाद से ही सनसनी फैल गयी है और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार, अतनु मंडल भांगड़-एक ब्लॉक के नारायणपुर हाईस्कूल में बांग्ला विषय के सह-शिक्षक के रूप में कार्यरत थे, जो भाजपा के जादवपुर सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष अवनी मंडल के बेटे हैं. एसएससी की दूसरी सूची में उनका नाम 200वें नंबर पर दर्ज है. जानकारी के मुताबिक, अतनु ने एक फरवरी 2019 से इस स्कूल में कार्यभार संभाला था. कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद उनकी नौकरी चली गयी थी. हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अदालत के आदेश के बावजूद मंडल अब स्कूल नहीं जा रहे थे. अब एसएससी की ‘अयोग्य शिक्षकों’ की सूची में उनका नाम दर्ज होने के बाद यह मामला और गरमा गया है. इस बारे में मंडल से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन नहीं हो पाया.

तृणमूल ने भाजपा पर कसा तंज

इस खुलासे के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. आरोप है कि भाजपा नेता के बेटे ने भी पैसे देकर नौकरी पायी थी. तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा : जो लोग हर समय तृणमूल पर उंगली उठाते हैं, उनके घर के बेटे ही अब नौकरी गंवा रहे हैं.

वहीं, माकपा नेता तुषार घोष ने कहा : खुले बाजार में नौकरी बिकी है. जिसने पैसे दिये, उसने नौकरी खरीद ली. भाजपा और तृणमूल, दोनों के लोग इसमें शामिल हैं. अवनी मंडल के बेटे को भी शायद इसी तरह से नौकरी मिली.

भाजपा नेता ने किया आरोप को खारिज

उधर, भाजपा नेता और अतनु के पिता अवनी मंडल ने सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा : मेरा बेटा शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा रहा है और प्रतिभावान है. वह कैसा पढ़ाता है और उसकी काबिलियत क्या है, यह छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं तक अच्छी तरह से जानते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है