बनगांव : नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

इस संबंध में बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा है कि लक्ष्मण ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है.

By GANESH MAHTO | March 17, 2025 12:27 AM

आरोपी बताया जा रहा है केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर का करीबी बनगांव. केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के करीबी माने जाने वाले व बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण घोष पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर नौकरी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में शांतनु ठाकुर और बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष देवदास मंडल के साथ लक्ष्मण की तस्वीर वायरल होल गयी है. इस संबंध में बनगांव सांगठनिक जिला तृणमूल अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा है कि लक्ष्मण ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. भाजपा पार्टी ही भ्रष्ट है. 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस भाजपा को पूरी तरह से ही हटा देगी. हालांकि, भाजपा नेता व सांगठनिक जिलाध्यक्ष देवदास मंडल ने कहा है कि भाजपा में कोई करीबी बोलकर कुछ नहीं है. वास्तव में यह 2018 की घटना है. लक्ष्मण घोष 2018 से ही जमानत पर है. गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं होने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. यह लक्ष्मण का निजी मामला है, इससे पार्टी का कोई संबंध नहीं है. पुलिस प्रशासन कानूनी तरीके से काम करेगी. इसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है