भाजपा नेता पर जबरन चंदा वसूली का आरोप

कमरहट्टी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 29 में सोमवार रात दुर्गापूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली का मामला सामने आया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 3, 2025 2:29 AM

बैरकपुर. कमरहट्टी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 29 में सोमवार रात दुर्गापूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली का मामला सामने आया. आरोप भाजपा नेता धर्मेंद्र रॉय पर है, जिन पर ट्रक चालक को बीच सड़क पर रोककर धमकाने और जबरन पैसे मांगने का आरोप लगा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, इसकी सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. वीडियो वायरल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कमरहाटी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसकी शिकायत पुलिस से की गयी है. बता दें कि धर्मेंद्र रॉय 2022 में कमरहाटी नगरपालिका चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रह चुके हैं.

उन्हें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का करीबी बताया जाता है. सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें भी साझा हो रही हैं. इस मामले में भाजपा नेता धर्मेंद्र रॉय ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उधर, भाजपा के जिला नेता चंडीचरण रॉय ने कहा कि पार्टी जबरन वसूली को कतई बर्दाश्त नहीं करती.

यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और वायरल वीडियो समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है