फिर शोभन चटर्जी को सक्रिय करने में जुटी भाजपा, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

तृणमूल कांग्रेस द्वारा रत्ना चटर्जी को बेहला पूर्व का दायित्व देने की बात से कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की बढ़ी नाराजगी के बीच भाजपा फिर से श्री चटर्जी को सक्रिय करने में जुट गयी है.

By AmleshNandan Sinha | March 10, 2020 9:23 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस द्वारा रत्ना चटर्जी को बेहला पूर्व का दायित्व देने की बात से कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की बढ़ी नाराजगी के बीच भाजपा फिर से श्री चटर्जी को सक्रिय करने में जुट गयी है. इसके साथ ही अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है. सूत्रों के अनुसार श्री चटर्जी की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी बात हुई है.

उन्होंने उन्हें सक्रिय होकर राजनीति का निर्देश दिया है. दूसरी ओर, श्री चटर्जी की महिला मित्र बैशाखी बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. पार्थ चटर्जी से मुलाकात के बाद श्रीमती बनर्जी ने साफ संकेत दिया कि कोलकाता के लोग व वह चाहते हैं कि श्री चटर्जी सक्रिय राजनीति में लौंटें, लेकिन रत्ना चटर्जी शोभन बाबू को निर्देश देंगी. इसे बहुत ही सरलता से स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

यह पूछे जाने पर क्या वह तृणमूल में लौटेंगे या उनसे पार्थ चटर्जी से इस बाबत बात हुई है, श्रीमती बनर्जी ने कहा कि सब कुछ तो पार्थ चटर्जी पर निर्भर नहीं करता है. तृणमूल में भी कई लॉबी हैं, इनमें से कुछ चाहते हैं और कुछ लोग नहीं चाहते हैं, लेकिन इस बाबत कोई भी फैसला खुद शोभन चटर्जी ही लेंगे. दूसरी ओर, पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुद ही शोभन चटर्जी को भाई फोटो दिया था.

फिरहाद हकीम, सुब्रत बक्शी सभी कोशिश किये थे और क्या करना होगा, जिससे वह सक्रिय होंगे. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस से दूरी बढ़ने के साथ ही श्री चटर्जी को सक्रिय करने के लिए भाजपा का खेमा सक्रिय हो गया है. प्रदेश भाजपा का एक वर्ग चाहता है कि शोभन चटर्जी को कोलकाता नगर निगम की कमान सौंपी जाये, हालांकि इस बाबत पार्टी में मतभेद है.

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अगस्त में शोभन चटर्जी भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ समय के बाद ही उनकी भाजपा से कुछ मुद्दों को लेकर विवाद हुआ और उनकी और भाजपा की बीच दूरी बढ़ गयी है, लेकिन अब फिर से शोभन को भाजपा में वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version