भाजपा ने लगाया तृणमूल पर हमले का आरोप, चार कार्यकर्ता हुए जख्मी

भाजपा ने आरोप लगाया कि रात में शादी समारोह से लौटते समय तृणमूल नेता अनीसुर रहमान के भतीजे ने अचानक हमला कर दिया.

हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के पांशकुड़ा में रात के अंधेरे में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया है. हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. घायलों को पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हमले में भाजपा के चार कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना है. भाजपा ने आरोप लगाया कि रात में शादी समारोह से लौटते समय तृणमूल नेता अनीसुर रहमान के भतीजे ने अचानक हमला कर दिया. हमले में बनमाली भौमिक नामक भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, तीन अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. तीन भाजपा समर्थकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. लेकिन बनमाली भौमिक का इलाज चल रहा है. घटना के बाद भाजपा नेता व समर्थकों ने पांशकुड़ा-तमलुक सड़क को जाम कर विरोध जताने लगे. टायर जला कर भी विरोध जताया गया. पांशकुड़ा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं, तृणमूल का दावा है कि यह शिकायत बेबुनियाद है. घटना में किसी तृणमूल समर्थक का हाथ नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >