पश्चिम बंगाल का एफडीआइ अब 0.6 फीसदी जबकि गुजरात का 39.6 : शमिक भट्टाचार्य

रविवार को 11वीं और 12वीं कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित एसएससी परीक्षा में दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों की संख्या 13,517 रही.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 15, 2025 2:13 AM

कोलकाता. रविवार को 11वीं और 12वीं कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित एसएससी परीक्षा में दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों की संख्या 13,517 रही. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इसे लेकर डबल इंजन सरकार पर तंज कसा. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने ब्रात्य के डबल इंजन सरकार के तंज का जवाब दिया. उन्होंने कहा : हमें फिर से गुजरात के एफडीआइ (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) खाते पर गौर करना चाहिए. शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे राज्य के कितने बच्चे दूसरे राज्यों में परीक्षा देने जा रहे हैं? एक समय में पश्चिम बंगाल लोगों को आय प्रदान करता था, यह लोगों को रोजगार के नये अवसर प्रदान करता था. अंग्रेजों के जाने के बाद व्यापार में हमारा योगदान 27 प्रतिशत था. हमारे राज्य का एफडीआई अब 0.6 प्रतिशत है और जो लोग कहते हैं कि वे बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे, गुजरात का एफडीआई 39.6 प्रतिशत है. हमारे पास 0.6 प्रतिशत है. यही सही तस्वीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है