महिला सशक्तीकरण के मामले में बंगाल अव्वल : बेचाराम
पांचवें सृष्टिश्री मेले का शुभारंभ गुरुवार को राज्य के कृषि विपणन विभाग के मंत्री बेचाराम मन्ना ने किया.
चंदननगर में पांचवें सृष्टिश्री मेले का शुभारंभ
महिला सशक्तीकरण को समर्पित मेला 13 दिसंबर तक चलेगा
हुगली. जिला ग्रामोन्नयन विभाग और आनंदधारा आनंदमेला के संयुक्त तत्वावधान में चंदननगर के ‘मेरी मैदान’ में आयोजित पांचवें सृष्टिश्री मेले का शुभारंभ गुरुवार को राज्य के कृषि विपणन विभाग के मंत्री बेचाराम मन्ना ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर अमित अग्रवाल, एडीएम (जिला परिषद) अनुज प्रताप सिंह, एडीएम (लैंड रिफॉर्म) तमिल ओवीया, एसडीओ आशुतोष कुमार, एसीपी वन सोमेनाथ बनर्जी, ज़िला परिषद के मेंटर डॉ सुबीर मुखर्जी, कर्माध्यक्ष मदन मोहन कोले, प्रियंका सातरा, निखिल पात्र और देवी प्रसाद रक्षित सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पार्षद उपस्थित थे. मेला 13 दिसंबर तक चलेगा. प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. उद्घाटन दिवस पर धमसा-मादल की ताल पर आदिवासी महिलाओं के आकर्षक नृत्य ने दर्शकों की खूब सराहना हासिल की.
अपने संबोधन में मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि आनंदमेला केवल एक मेला नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बंगाल को देश में अग्रणी बनाया है. उन्होंने कहा कि ‘विश्व बंगला’ परियोजना के माध्यम से राज्य की महिलाएँ विदेशों तक अपनी पहचान बना रही हैं.
सभाधिपति रंजन धारा ने कहा कि राज्य सरकार 10 करोड़ बंगालवासियों के उत्थान और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने बताया कि ‘सृष्टिश्री’ नाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिया गया है और आनंदधारा व सृष्टिश्री परियोजनाओं से अब तक लगभग 50,000 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
