पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनायी घोषणापत्र समिति, प्रदीप भट्टाचार्य को बनाया अध्यक्ष

Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति का गठन कर दिया है. वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में 0 (शून्य) पर आने वाली पार्टी ने घोषणापत्र समिति का प्रमुख प्रदीप भट्टाचार्य को बनाया गया है. समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा 15 सदस्य भी होंगे.

By Mithilesh Jha | December 22, 2025 8:55 PM

Bengal Chunav 2026: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है और कांग्रेस पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र बनाने की तैयारी कर ली है. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने बंगाल चुनाव 2026 के लिए घोषणापत्र समिति का गठन किया है. पार्टी ने पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति भी बनायी है. अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का प्रमुख देबप्रसाद रॉय और घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य को बनाया गया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने समितियों के गठन को दी मंजूरी

सोमवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देबप्रसाद रॉय की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और प्रदीप भट्टाचार्य की अगुवाई में घोषणापत्र समिति के गठन को मंजूरी दे दी है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bengal Chunav 2026: अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति में 7 सदस्य भी बनाये गये

विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशांत दत्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का उपाध्यक्ष और 7 अन्य नेताओं को इस समिति का सदस्य बनाया गया है. घोषणापत्र समिति में अमिताभ चक्रवर्ती को उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही 15 नेताओं को सदस्य बनाया गया है. 15 अन्य नेता और सभी अग्रिम संगठनों एवं विभागों के प्रमुख इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश डाउन, सभी 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : जीए मीर

बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हिंदू एकजुट हों, तो बदल जायेंगी परिस्थितियां