यूपी के अमरोहा में हुए सड़क हादसे में बेलघरिया के छात्र की गयी जान

बेलघरिया क्षेत्र के पूरवापाड़ा निवासी अर्नब चक्रवर्ती, जो एक मेडिकल छात्र और इंटर्न डॉक्टर थे, की मौत हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | December 5, 2025 1:26 AM

हादसे में कुल चार डॉक्टरों की मौत हुई है

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में उत्तर 24 परगना के बेलघरिया क्षेत्र के पूरवापाड़ा निवासी अर्नब चक्रवर्ती, जो एक मेडिकल छात्र और इंटर्न डॉक्टर थे, की मौत हो गयी. हादसे में कुल चार डॉक्टरों की जान चली गयी, जिनमें अर्नब भी शामिल था. सूत्रों के अनुसार, विगत बुधवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चार डॉक्टर किसी असाइनमेंट के सिलसिले में बाहर गये थे. लौटते समय उनकी कार अमरोहा के एनएच-9 पर एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में शामिल अर्नब चक्रवर्ती उत्तर प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे.

उनका इंटर्नशिप कोर्स 26 जून को खत्म होने वाला था. परिवार के मुताबिक, अर्नब धीरे-धीरे अपनी किताबें और दस्तावेज घर भेज रहा था और जल्द ही घर लौटने की तैयारी कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है