स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में बीडीओ की अंतरिम जमानत रही बरकरार
अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन को बारासात कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को विधाननगर कोर्ट ने शनिवार को बरकरार रखा.
गुवाहाटी से पकड़ा गया आरोपी सात दिन की पुलिस रिमांड पर
मामले में अब तक कुल पांच आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
संवाददाता, कोलकाता.
सॉल्टलेक के दत्ताबाद के स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या (48) के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन को बारासात कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत को विधाननगर कोर्ट ने शनिवार को बरकरार रखा. कोर्ट के निर्देशानुसार, प्रशांत बर्मन कोर्ट में हाजिर हुए और साथ ही जांच अधिकारी (आइओ) के समक्ष भी पेश हुए.
अदालत सूत्रों के अनुसार, उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी गयी है. साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वह समय-समय पर जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित हों. कोर्ट से बाहर निकलते समय मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर बर्मन ने कहा कि वह मीडिया का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें अदालत की भूमिका नहीं निभानी चाहिए. मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण उन्होंने किसी भी टिप्पणी से इनकार किया.
इधर, स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी गोविंदा सरकार को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गोविंदा को असम के गुवाहाटी से पकड़कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया था और ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. इस गिरफ्तारी के बाद स्वपन कामिल्या हत्याकांड में कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. गोविंदा कूचबिहार-2 ब्लॉक के काकरीबाड़ी का निवासी है और कूचबिहार के एक राजनीतिक नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है. मालूम हो कि स्वपन कामिल्या न्यूटाउन में किराये की दुकान में स्वर्ण व्यवसाय करते थे. परिजनों के अनुसार, उनके खिलाफ आरोप था कि उन्होंने राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन के घर से चोरी हुए सोने के गहने बेचे थे. इसी विवाद को लेकर कथित रूप से बीडीओ ने उन्हें पकड़ लिया था, जिसके बाद 28 अक्तूबर को वह लापता हो गये. 29 अक्तूबर को स्वपन का शव बागजोला खालपार, जात्रागाछी से बरामद हुआ. 31 अक्तूबर को मृतक के परिजनों ने विधाननगर साउथ थाने में बीडीओ और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या की एफआइआर दर्ज करायी. आरोप है कि स्वपन को बीडीओ के न्यूटाउन स्थित घर ले जाकर बेरहमी से पीटा गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोटों के 35 निशान मिले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
