बशीरहाट की पुलिस ने पांच वांछित अपराधियों को दबोचा

बशीरहाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार देर रात शसीना बाजार इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 5, 2025 1:17 AM

कई थानों में दर्ज थे आपराधिक मामले

पिस्टल, गोलियां, नकदी और वॉकी-टॉकी बरामद

प्रतिनिधि, बशीरहाट.

बशीरहाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार देर रात शसीना बाजार इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद, बशीरहाट, मटिया सहित कई थानों में दुष्कर्म और अन्य आपराधिक मामलों में शिकायतें दर्ज हैं.

पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 7 एमएम पिस्तौल, दो राउंड जिंदा गोलियां, 15,000 रुपये नकद और दो वॉकी-टॉकी बरामद किये. गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे, जिसकी वजह से वे लंबे समय तक गिरफ्त से बचते रहे. कई गंभीर मामलों में नाम आने के बाद भी वे पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाते थे. हालांकि बुधवार रात की कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है