बशीरहाट : तृणमूल कार्यकर्ता के घर फायरिंग

बशीरहाट के घोना गांव में सोमवार तड़के एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग हुई. बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलायीं, लेकिन कार्यकर्ता मैदुल शेख की जान बाल-बाल बच गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 12, 2025 1:17 AM

बशीरहाट. बशीरहाट के घोना गांव में सोमवार तड़के एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर फायरिंग हुई. बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलायीं, लेकिन कार्यकर्ता मैदुल शेख की जान बाल-बाल बच गयी. पुलिस के अनुसार, यह हमला हाल ही में मारे गये तृणमूल कार्यकर्ता अनवर हुसैन गाजी की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है. मैदुल शेख ने आरोप लगाया है कि अनवर के भाई जाकिर गाजी ने ही उन पर गोलियां चलायी हैं. उनका कहना है कि जाकिर उनसे नाराज था और इसी वजह से उनकी हत्या की साजिश रची. हालांकि, आरोपी जाकिर गाजी के चाचा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि मैदुल जाकिर को फंसाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. ज्ञात हो कि विगत 17 जून को इसी इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता अनवर हुसैन गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है