बैरकपुर के सीपी ने लिया घाटों का जायजा

टीटागढ़ और बैरकपुर के कई प्रमुख घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

By SANDIP TIWARI | October 26, 2025 11:18 PM

बैरकपुर. महापर्व छठ पूजा को लेकर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा ने रविवार को बैरकपुर शिल्पांचल के कई गंगा घाटों का जायजा लिया. टीटागढ़ और बैरकपुर के कई प्रमुख घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रविवार को सीपी मुरलीधर शर्मा के साथ-साथ डीसी (सेंट्रल) इंद्र बदन झा समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थे, सभी ने विभिन्न गंगा घाटों पर तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बैरकपुर में स्थिति गांधी घाट, अन्नपूर्णा घाट और टीटागढ़ के लक्खी घाट, ग्लासकल घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का सीपी ने दौरा कर जायजा लिया. बैरकपुर कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं.

प्रत्येक गंगा घाटों से लेकर रिवर में भी पुलिस जल मार्ग से पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है