बड़ाबाजार : डोनेशन बॉक्स से रुपये गायब करने वाला अरेस्ट

बड़ाबाजार इलाके में स्थित एक मस्जिद की दान पेटी से 50 हजार रुपये गायब करने के आरोप में लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मोहम्मद शब्बीर (35) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 25, 2025 1:17 AM

गत 25 अक्तूबर की देर रात हुई थी चोरी

संवाददाता, कोलकाताबड़ाबाजार इलाके में स्थित एक मस्जिद की दान पेटी से 50 हजार रुपये गायब करने के आरोप में लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने मोहम्मद शब्बीर (35) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 49 हजार 100 रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस को इस घटना को लेकर दर्ज शिकायत में बताया गया है कि गत 25 अक्तूबर की देर रात 02.56 बजे से 03.08 बजे के बीच अज्ञात युवक ने डोनेशन बाॅक्स से रुपये चुराये और फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी के बारे में सुराग मिला. इसके बाद तपसिया इलाके से मोहम्मद शब्बीर नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में सीधे तौर पर शामिल है. उससे बारीकी से पूछताछ में उसके बयान के अनुसार, उससे 49 हजार 100 रुपये बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है