बांग्लादेशी तस्करों ने बीएसएफ पर किया हमला
यह घटना शनिवार देर शाम दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 32वीं वाहिनी की मटियारी सीमा चौकी क्षेत्र में हुई.
नदिया जिले की मटियारी सीमा चौकी की घटना हथियारों व फेंसिडिल की बड़ी खेप बरामद कोलकाता/ कल्याणी. नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों ने घातक हमला कर दिया. यह घटना शनिवार देर शाम दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत 32वीं वाहिनी की मटियारी सीमा चौकी क्षेत्र में हुई. जवानों की ओर से आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गयी, जबकि अन्य तस्कर अंधेरे और जलभराव वाले इलाके का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग निकले. घटनास्थल से एक कटर, चार धारदार हथियार, फेंसिडिल की 96 बोतलें और विदेशी शराब की दो बोतलें बरामद की गयीं. शनिवार को मटियारी चौकी पर गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने देखा कि 6-7 भारतीय तस्कर प्लास्टिक पोटलों में भरा सामान बाड़ के पार फेंक रहे थे. दूसरी ओर मौजूद बांग्लादेशी तस्कर उन पोटलों को उठा रहे थे. जवानों ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी और स्थिति नियंत्रित करने के लिए एक खाली राउंड फायर किया, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद जवान तस्करों को रोकने के लिए उनकी दिशा में बढ़ा. तभी उसने देखा कि बांग्लादेशी तस्कर ‘दाह’ जैसे धारदार हथियारों से लैस हैं. खतरे को भांपकर जवान ने खाली राउंड वाली मैगजीन हटाकर लाइव राउंड वाली मैगजीन लगा ली. यह देखते ही तस्कर उत्तेजित हो उठे और आक्रामक ढंग से जवान की ओर बढ़ने लगे. तभी एक तस्कर ने दाह से जवान पर वार किया, जो उसके हथियार के फ्रंट हैंडगार्ड पर लगा. तस्करों के लगातार आक्रामक होने पर जवान को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी. गोली एक बांग्लादेशी तस्कर को लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा. फायरिंग की आवाज और एक साथी के गिरते ही अन्य तस्कर घबरा गये. वे घायल तस्कर को करीब 50–60 मीटर तक घसीटकर ले गये, लेकिन आगे पानी भरे क्षेत्र के कारण उसे और तस्करी का माल छोड़कर वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. बीएसएफ ने तत्परता से इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया और तस्करी का सामान व हथियार बरामद किये. घायल तस्कर को तुरंत कृष्णगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव और बरामद सामान आगे की कार्रवाई के लिए कृष्णगंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. स्थानीय थाने में घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान लगातार गंभीर खतरों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा में लगे हैं. उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी तस्करों की बढ़ती आक्रामकता का मुद्दा कई बार बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ उठाया गया है, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
