काली पूजा के दौरान डीजे के प्रयोग पर रोक, ग्रीन पटाखों के उपयोग की अपील

आगामी काली पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पोलवा थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:50 AM

त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पोलबा थाने में हुई प्रशासनिक बैठक

प्रतिनिधि, हुगली.

आगामी काली पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पोलवा थाना परिसर में पुलिस प्रशासन की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पूजा आयोजकों को आमंत्रित किया गया था. जानकारी के अनुसार, पोलबा थाना क्षेत्र में इस वर्ष कुल 201 पूजा पंडाल बनाये जायेंगे. बैठक में सीआइ रामगोपाल पाल, थाना प्रभारी सनावरुद्दीन मोल्ला, दमकल विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. अधिकारियों ने आयोजकों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी. सीआइ रामगोपाल पाल ने बताया कि सरकार की ओर से 21 से 23 अक्तूबर तक मूर्ति विसर्जन करने का निर्देश जारी किया गया है.

उन्होंने सभी आयोजकों से ग्रीन पटाखों के प्रयोग की अपील की और निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या या अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. थाना प्रभारी सनावरुद्दीन मोल्ला ने स्पष्ट किया कि डीजे के प्रयोग की कोई अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने आयोजकों से अपील की कि भक्ति करें, आनंद मनायें, लेकिन आपकी खुशी से किसी को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करें. इसी क्रम में, धनियाखाली थाने की ओर से थाना प्रभारी गौरांग दे और सीआइ ने क्षेत्र के स्वर्ण व्यापारियों के साथ एक जागरूकता अभियान चलाया. अधिकारियों ने दुकानदारों को दिवाली और धनतेरस के दौरान भीड़भाड़ के समय विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भीड़ के समय चोरी की आशंका बनी रहती है, इसलिए सीसीटीवी कैमरे सही स्थिति में रखें.

उन्होंने दुकानदारों से यह भी अपील की कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है