मकान मरम्मत के दौरान ढह गयी बॉलकनी, दो मरे

जेबीपुर थाना अंतर्गत निजबलिया इलाके में 200 साल पुराने मकान की मरम्मत करने के दौरान बॉलकनी अचानक ढह गयी. इस घटना में मकान मालिक सहित दो लोगों की मारे जाने की खबर है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:38 AM

हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत निजबलिया इलाके में 200 साल पुराने मकान की मरम्मत करने के दौरान बॉलकनी अचानक ढह गयी. इस घटना में मकान मालिक सहित दो लोगों की मारे जाने की खबर है. मृतकों के नाम निरंजन घोष (65) और देबा सांतरा (36) हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मकान मालिक निरंजन घोष अपने दो मंजिला मकान की बॉलकनी पर खड़े होकर मरम्मत का काम करवा रहे थे. इसी समय बॉलकनी ढह गयी और वह 25 फीट नीचे गिर गये. मकान के नीचे पड़ोसी देबा सांतरा धान कूट रहा था. बताया जा रहा है कि मलबा उसके सिर के ऊपर ही गिरा था. स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. खबर पाकर दमकल और पुलिस पहुंची. दोनों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है