नशे की लत में साइबर ठग बन गया बीकॉम पास युवक
कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने के बाद अंतत: उसके खिलाफ राजाबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.
राजाबागान थाने की पुलिस ने क्यूआर कोड से शातिर को किया अरेस्ट कोलकाता. नशे की डोज के लिए रुपये जुगाड़ करने के साथ आये दिन यौनकर्मियों के साथ संबंध बनाने की लत के कारण बीकॉम पास एक युवक साइबर ठग बन गया. कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने के बाद अंतत: उसके खिलाफ राजाबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर हावड़ा के शिवपुर से सौभिक मुखोपाध्याय नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक बीकॉम पास करने के बाद नशे का आदी हो गया था. उसके कुछ दोस्तों ने उसे वेश्यालयों में बार-बार जाने की लत भी लगा दी थी. इसी बीच एक सेक्स वर्कर से उसने शादी कर ली, जिसके बाद उसकी दो बेटियां भी हुईं. बाद में सौभिक की पत्नी की मौत हो गयी. इसके बावजूद सौभिक का वेश्यालयों में आना-जाना लगा रहा. उसे नियमित रूप से नशे की जुगाड़ के लिए रुपये की जरूरत पड़ती थी. इसके लिए उसने सोशल मीडिया में मटियाबुर्ज और राजाबागान के कुछ कपड़ा व्यापारियों द्वारा पोस्ट किये जाने वाले वीडियो की निगरानी शुरू कर दी. इसके बाद वीडियो में दिए गये उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपना परिचय कपड़ा ग्राहक के रूप में दिया. वह फोन पर रोता था और बताता था कि उसकी पत्नी बहुत बीमार है. वह अस्पताल में भर्ती है. उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. यह कहकर उसने कई व्यापारियों से मोटी रकम ठग ली. इसी बीच एक व्यापारी को जब संदेह हुआ, तो उसने इसकी शिकायत राजाबागान थाने में दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने व्यापारी जिस क्यूआर कोड के जरिये रुपये भेजते थे, उसे सुराग बनाकर इसकी जांच शुरू कर हावड़ा के शिवपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
