एनएसआइसी ने आयोजित की जागरूकता कार्यशाला

भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमइ) के अधीन कार्यरत नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) ने सिलीगुड़ी में ओएनडीसी आधारित टीम (ट्रेड एनेबलमेंट एंड मार्केटिंग) पहल पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 19, 2025 12:59 AM

कोलकाता. भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमइ) के अधीन कार्यरत नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) ने सिलीगुड़ी में ओएनडीसी आधारित टीम (ट्रेड एनेबलमेंट एंड मार्केटिंग) पहल पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज को डिजिटल कॉमर्स और व्यापार विकास के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सुसज्जित करना था. इस मौके पर सिलीगुड़ी इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एसआईईडीए भवन में एनएसआईसी के नये कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया, जो उत्तर बंगाल और सिक्किम के एमएसएमइ को समर्पित है. इस कार्यालय का उद्घाटन एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ शुभ्रांशु शेखर आचार्य ने किया. अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य लोगों में विद्यासागर सिंह (सीनियर जनरल मैनेजर, डीसीएफ), डॉ अनुपम गायेन (जोनल जीएम – कोलकाता), और अरुणाभ दास (डिप्टी जीएम – सॉल्टलेक) शामिल थे. टीम पहल, एमएसएमइ मंत्रालय द्वारा वर्ल्ड बैंक समर्थित आरएएमपी (रेजिंग एंड एक्सिलरेटिंग एमएसएमइ परफॉर्मेंस) कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गयी है, जिसके लिए 277.35 रुपये करोड़ का बजट 2024-2027 की अवधि के लिए निर्धारित किया गया है. इसका लक्ष्य एमएसएमइ को नये बाजारों तक पहुंच देना, ग्राहक आधार बढ़ाना और ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ) प्लेटफॉर्म से जोड़ना है. इस कार्यशाला में बंगाल के 100 से अधिक एमएसएमइ ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है