कमरहट्टी में फैला पीलिया का संक्रमण, 30 लोग हुए बीमार

कमरहट्टी नगरपालिका के हरिनाथ चटर्जी स्ट्रीट, जदुनाथ एमएम फीडर रोड और जय किशन रोड सहित कई इलाकों में पीलिया का संक्रमण फैल गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 12, 2025 1:15 AM

वार्डों में स्वास्थ्य शिविर और मेडिकल कैंप शुरू

संवाददाता, बैरकपुर.

कमरहट्टी नगरपालिका के हरिनाथ चटर्जी स्ट्रीट, जदुनाथ एमएम फीडर रोड और जय किशन रोड सहित कई इलाकों में पीलिया का संक्रमण फैल गया है. पिछले एक महीने में नगरपालिका के नलों का पानी पीने से लगभग 30 लोग बीमार हो चुके हैं. नगरपालिका ने वार्डों में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से जागरूकता शिविर और मेडिकल कैंप आयोजित किये हैं. साथ ही पानी की पाइप लाइन की जांच और परीक्षण चल रहा है और नमूने संग्रहित किये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के कारण डूबे पाइप से नालों का दूषित पानी मिल रहा है.

नगरपालिका ने आसपास के इलाकों में कई जगहों पर पानी की टंकियां उपलब्ध करायी हैं, लेकिन स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि इन टंकियों और नगरपालिका के पानी में भी दुर्गंध है. पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं और पूरे इलाके में हर उम्र के लोग, विशेषकर छोटे बच्चे, पीलिया से प्रभावित हैं. कमरहट्टी नगरपालिका का दावा है कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है और जरूरत पड़ने पर पानी की पाइप लाइन बदली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है