अस्पताल से नवजात चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस की तत्परता से बच्ची सुरक्षित बरामद

ट्रैफिक पुलिस टीम को मिला 10 हजार रुपये का पुरस्कार

By SANDIP TIWARI | October 22, 2025 10:07 PM

ट्रैफिक पुलिस टीम को मिला 10 हजार रुपये का पुरस्कार हुगली.श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल में नवजात शिशु चोरी की कोशिश से अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस की सतर्कता और तत्परता से बच्ची को मात्र एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बात कि जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में डीसीपी अर्णव विश्वास, एसीपी टू ट्रैफिक शुभंकर विश्वास, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मिर्जा साबित अली बेग, श्रीरामपुर थाने के प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती, सेवड़ाफूली फांड़ी इंचार्ज सुमंत नंदी तथा ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पिंटू नंदी उपस्थित थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोन्नगर घोषाल बागान की निवासी नेहा कुर्मी बुधवार को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं थीं. पिछले गुरुवार को सी-सेक्शन के जरिये उन्होंने एक बच्ची का जन्म दिया था. बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे छुट्टी मिलने पर जब परिवार के लोग बाहर गाड़ी बुलाने गये, तभी काले बुर्के में आयी एक महिला ने कहा कि उसका भी नाती हुआ है और वह बच्ची को गोद में लेना चाहती है. उसने नवजात को गोद में लिया और मौका पाकर अस्पताल से भाग निकली. सूचना पाकर श्रीरामपुर थाने की पुलिस और चंदननगर पुलिस के अधिकारी तुरंत हरकत में आये. डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध महिला की तस्वीर सभी पुलिसकर्मियों में साझा की गयी और तुरंत नाका चेकिंग शुरू की गयी. कुछ ही देर में ट्रैफिक पुलिस ने एक टोटो को रोका, जिसमें वही महिला और बच्ची मिलीं. बच्ची को उसकी मां को लौटा दिया गया और महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घंटे भर के भीतर चुराई गयी बच्ची को बरामद करने और आरोपी को पकड़ने की इस सफल कार्रवाई के लिए चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी जावलगी ने ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर पिंटू नंदी को व्यक्तिगत रूप से ₹10,000 का इनाम दिया. यह पुरस्कार डीसीपी अर्णव विश्वास ने श्रीरामपुर थाने में एसआई पिंटू नंदी के हाथों सौंपा. चंदननगर पुलिस की ओर से आगे चलकर इस टीम को औपचारिक रूप से भी सम्मानित किया जायेगा. इस घटना ने जहां पुलिस की दक्षता को उजागर किया, वहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है