रामनवमी जुलूस के वापस लौटते वक्त श्रद्धालुओं पर हुए हमले, वाहनों पर फेंके गये पत्थर

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले किये गये.

By GANESH MAHTO | April 7, 2025 1:08 AM
an image

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया दावा कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने रविवार रात कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वॉइंट इलाके में रामनवमी जुलूस पर हमले का दावा किया है. साथ इसे लेकर डॉ मजूमदार ने ममता सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. साथ ही इस हमले को टारगेटेड हिंसा बताया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन प्वॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले किये गये. भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाये गये और शीशे तोड़ दिये गये. उन्होंने कहा कि अराजकता फैलायी गयी और यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पूर्व नियोजित हिंसा थी. उन्होंने सवाल किया कि उस वक्त पुलिस कहां थी? वहीं खामोश देख रही थी. भाजपा सांसद ने कहा कि सीएम ममता द्वारा चुनी गयी पुलिस तुष्टिकरण की उनकी राजनीति में पूरी तरह से पंगु हो गयी है. उसने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया. राज्य सरकार की यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता यह साबित करती है कि रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि यह जान लें ये तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल, पार्क सर्कस से और भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस निकलेंगे और वही पुलिस वाले जो आज चुप खड़े थे? वे हम पर फूल बरसायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version