महिलाएं ही ममता के राज में उपेक्षित : लॉकेट

भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. शनिवार को पूर्व सांसद व पार्टी की प्रदेश महासचिव लॉकेट चटर्जी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार में सबसे अधिक उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्ग स्वयं महिलाएं ही हैं.

By BIJAY KUMAR | November 15, 2025 10:55 PM

कोलकाता.

भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. शनिवार को पूर्व सांसद व पार्टी की प्रदेश महासचिव लॉकेट चटर्जी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिला मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही सरकार में सबसे अधिक उपेक्षित और उत्पीड़ित वर्ग स्वयं महिलाएं ही हैं. अपने वक्तव्य की शुरुआत में लॉकेट चटर्जी ने काकद्वीप की हालिया घटना का उल्लेख किया, जहां एक हिंदू विधि–छात्रा का शव शेख मनोहर आलम के चेंबर में फंदे से लटका मिला था. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से शेख मनोहर आलम फरार है और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही है. उन्होंने मीडिया को कुछ तस्वीरें भी दिखायीं, जिनमें शेख मनोहर आलम सत्तारूढ़ दल के प्रमुख नेताओं के साथ नजर आ रहा है. लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि यदि कोई व्यक्ति सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हो, तो वह अपराध कर कानून की पकड़ से बच निकलता है. उन्होंने दुर्गापुर की घटना का उल्लेख किया, जहां एक छात्रा के साथ सामूहिक अत्याचार हुआ था. इसके साथ ही कसबा विधि महाविद्यालय की घटना का उल्लेख किया, जहां छात्रा से महाविद्यालय के संघ–कक्ष में दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और संदेशखाली की घटनाओं को भी रेखांकित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है