वारंटी आरोपी को पकड़ने गये एसआइ पर हमला

नरेंद्रपुर थाना इलाके में बुधवार की रात एक वारंटी आरोपी को पकड़ने गये एसआइ पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 1:26 AM

नरेंद्रपुर. नरेंद्रपुर थाना इलाके में बुधवार की रात एक वारंटी आरोपी को पकड़ने गये एसआइ पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा. बारुईपुर जिला पुलिस के अधीक्षक पलाश चंद्र ढाली ने कहा कि घटना को लेकर उपयुक्त कदम उठाये जा रहे हैं. घटना में एसआइ शांतनु बैद्य घायल हुए हैं. 2022 में छेड़खानी के मामले में अदालत द्वारा वारंट जारी करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर बुधवार की रात आरोपी को पकड़ने के लिए वह गये थे. इस दौरान आरोप है कि नीलरतन पाल, सौम्य पाल व श्यामल पाल ने एसआइ पर हमला कर दिया. घटना नरेंद्रपुर थाना इलाके के गरिया आर्यनगर में हुई. किसी तरह पुलिस कर्मी वहां से वापस लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है