प्रदीप कर के घर पहुंचे चंद्रिमा भट्टाचार्य और निर्मल घोष, आंदोलन की चेतावनी

आगरपाड़ा में एनआरसी के डर से प्रदीप कर नामक एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की घटना के बाद मंगलवार को राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और राज्य विधानसभा के मुख्य सचेतक व पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. मृतक के परिजनों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

By BIJAY KUMAR | October 28, 2025 10:10 PM

बैरकपुर.

आगरपाड़ा में एनआरसी के डर से प्रदीप कर नामक एक व्यक्ति के खुदकुशी करने की घटना के बाद मंगलवार को राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और राज्य विधानसभा के मुख्य सचेतक व पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. मृतक के परिजनों को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही मौके पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने एनआरसी के डर से किसी को भी इस तरह के फैसला नहीं लेने की सलाह दी. उन्होंने भविष्य में एनआरसी के खिलाफ लड़ाई और तेज़ का अश्वासन दिया. साथ ही केंद्र सरकार के एसआइआर शुरू करने के फैसले का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साथ है. वह खुद बोली हैं कि कोई आतंकित न हो. जिनके नाम हैं, जो वोट दे रहे हैं, किसी का नाम कटने नहीं दिया जायेगा. अगर किसी वैध मतदाता का नाम कटेगा तो तृणमूल रुकने वाली नहीं है, हमलोगों का आंदोलन और तेज होगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जब राज्य में विपक्ष में थीं, तब भी वह आंदोलन करके दिखा दी थीं और आज वह सरकार में रहकर भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती हैं. हम सभी मिलकर इसे लेकर आंदोलन करेंगे.

राजनीतिक लाभ के लिए डर फैला रही तृणमूल : मालवीय

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सुश्री बनर्जी पर इस घटना को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. श्री मालवीय ने एक पोस्ट में कहा, ””प्रदीप कर की दुखद मौत की गहन जांच होनी चाहिए. आत्महत्या का कारण केवल कानून और जांच एजेंसियों द्वारा ही निर्धारित किया जा सकता है, राजनीतिक बयानबाजी से नहीं.”” उन्होंने कहा, आइए तथ्यों को भी सही करें- देश में कहीं भी एनआरसी नहीं हो रही है. ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में डर पैदा करने के लिए जानबूझकर दहशत फैला रही हैं.””

सीएम के गलत प्रचार से हुई प्रदीप कर की मौत : शीलभद्र

बैरकपुर. बैरकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शीलभद्र दत्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आगरपाड़ा में एनआरसी के डर से एक व्यक्ति के खुदकुशी करने के मामले को लेकर आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के झूठे गलत प्रचार करने के कारण ही प्रदीप कर की मौत हुई है. उनकी मौत के लिए सीधे तौर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जिम्मेदार हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को आगरपाड़ा के महाजाति नगर इलाके के निवासी प्रदीप कर (57) का उसके फ्लैट से फंदे से लटकता हुआ शव मिला. घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि ‘मेरी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेदार है.’

इस घटना के बाद से ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आवाज उठायी है. वहीं, इधर अब भाजपा नेता शीलभद्र दत्ता ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के गलत प्रचार करने के कारण ही आतंकित होकर उक्त व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है