एसएसकेएम अस्पताल में किशोरी से यौन उत्पीड़न के आरोपी को 31 तक पीसी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया था अरेस्ट

By SANDIP TIWARI | October 24, 2025 10:39 PM

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया था अरेस्ट

कोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल में एक किशोरी को शौचालय में ले जाकर उसका ‘यौन उत्पीड़न’ करने के आरोप में गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को अलीपुर की पॉक्सो अदालत में पेश किया गया था. मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इस दौरान पुलिस ने अदालत में आरोपी का डीएनए परीक्षण के लिए आवेदन किया था. इसके साथ पीड़िता का गोपनीय बयान अदालत में दर्ज करने की अनुमति भी मांगी गयी. अदालत ने गिरफ्तार व्यक्ति को 31 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. अदालत सूत्र बताते हैं कि युवक पर डॉक्टर बनकर 15 वर्षीय किशोरी को एसएसकेएम अस्पताल के शौचालय में ले जाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. जिसके बाद भवानीपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. किशोरी इलाज के लिए अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में गयी थी. आरोप है कि उसे अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के पीछे स्थित शौचालय में ले जाया गया और उसका ‘यौन उत्पीड़न’ किया गया. लड़की के चीखने-चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे तो युवक पकड़ा गया. उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

उसे शुक्रवार को पॉक्सो अदालत में पेश करने पर आरोपी के वकील दिव्येंदु भट्टाचार्य ने दलील दी कि अदालत में आरोपी का बयान दर्ज हो चुका है, तो उसे हिरासत में लेने की अब क्या जरूरत है? दोनों पक्षों की दलीलों के बाद, अदालत ने आरोपी को सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांचकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पहले ही एकत्र कर ली है. फुटेज में गिरफ्तार आरोपी किशोरी के साथ शौचालय जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

पता चला है कि आरोपी युवक पूर्व में शंभूनाथ पंडित अस्पताल का अस्थायी कर्मचारी था. उस सूत्र के अनुसार, वह एसएसकेएम भी आता-जाता रहता था. बुधवार को अस्पताल परिसर में वास्तव में क्या हुआ, आरोपी उसे शौचालय कैसे ले गया, इस घटना में कोई और शामिल था या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है